खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का आज ही के दिन जन्म हुआ था। भारत के स्टार क्रिकेटर रह चुके मंसूर अली खान का 5 जनवरी, 1941 को भोपाल में जन्म हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में टाइगर पटौदी और नवाब पटौदी के नाम से अपनी पहचान बना चुके मंसूर अली खान के नाम एक रिकॉर्ड आज भी दर्ज है।
नवाब पटौदी के नाम सबसे कम उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 21 साल की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करने की उपलब्धि हासिल की थी। साल 1961 से 1975 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले मंसूर अली खान पटौदी ने केवल बीस साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था।
सबसे कम उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करने के मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 23 साल की उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी करने का गौरव हासिल किया था। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पति नवाब पटौदी ने भारत की ओर से 46 टेस्ट मैचों में 34.91 की औसत से 2783 रन बनाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट टेस्ट करियर में 6 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं।
.(tagsToTranslate)information(t)NawabPataudi(t)cricketnews(t)sportsnews