नई दिल्ली। अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर जीन्स को मिस करने की बात कही है। एक्ट्रेस ने अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं अब कब जीन्स पहन पाऊंगी?’ इस तस्वीर में बेबो येलो स्वेटर और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने गॉगल्स लगा रखा है। करीना कपूर इस तस्वीर में बिना मास्क के दिख रही हैं। साफ है कि उनकी यह तस्वीर कोरोना काल से पहले की है।
इस तस्वीर के साथ करीना कपूर ने लाफिंग इमोजी भी शेयर की हैं। करीना कपूर को हाल ही में कई बार उनके घर या आसपास लूज ड्रेस में देखा गया है। प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों के चलते वह ढीले कपड़े ही पहन पा रही हैं। शायद इसी के चलते वह डेनिम जींस को मिस कर रही हैं।
हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वह बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा-‘”मुझे इंतजार है।”
इस तस्वीर में करीना कपूर खान ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है और इसके साथ ब्लैक कलर की हील्स को कैरी किया है। वह सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं और कैमरे के दूसरी तरफ देख रही हैं। करीना का यह ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब भा रहा हैं।
करीना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा में लीड रोल में नजर आयेंगी। इसके अलावा करीना करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आयेंगी।
यह खबर भी पढ़े: BB 14: विकास गुप्ता को सपोर्ट करने आई रश्मि देसाई से हुई बड़ी गलती, फिर एक्ट्रेस ने सोनाली फोगाट से मांगी माफी
.(tagsToTranslate)प्रेग्नेंट करीना कपूर(t)करीना कपूर खान(t)जीन्स पहनने को मिस कर रही करीना(t)pregnant kareena kapoor(t)kareena kapoor khan(t)kareena lacking sporting denims