मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 14,550 से ऊपर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,517.11 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 78.70 अंक या 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,563.50 पर बंद हुआ।
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, गेल, आयशर मोटर्स, एसबीआई और कोल इंडिया टॉप गेनर रहा। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले, एचयूएल और सन फार्मा टॉप लूजर रहा। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में छह प्रतिशत, ऑटो, इन्फ्रा और एनर्जी में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। हालांकि, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में एक प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.four प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की तेजी रही। आज लगभग 1647 शेयरों में बढ़त, 1387 शेयरों में गिरावट और 158 शेयर अपरिवर्तित रहा।
यह खबर भी पढ़े: मंत्री धनंजय मुंडे के विरुद्ध उनकी साली ने दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला
.(tagsToTranslate)कारोबार(t)घरेलू शेयर बाजार(t)निफ्टी(t)बीएसई(t)buying and selling(t)home inventory market(t)nifty(t)bse