नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ भारत में अब जंग तेज होने जा रही है। लेकिन इसी देश पर बीच बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों के लिए चिंता बढ़ गई है। इस बीच विशेषज्ञों के मुताबिक बर्ड फ्लू कोरोना वायरस के मुकाबले कहीं अधिक जानलेवा है। शोध और चिकित्सकीय विश्लेषण में वैज्ञानिकों ने बर्ड फ्लू वायरस से मृत्युदर 60 प्रतिशत तक बताई है। यदि बर्ड फ्लू का वायरस एच5एन1है तो बहुत खतनाक है, जबकि एच5एन8 उतना घातक नहीं है। दिल्ली राजधानी में चूंकि एच5एन8 पाया गया है, ऐसे में यह राहत की बात है।
साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
-छत पर रखी टंकियों, रेलिंग या पिजरों को डिटर्जेंट या मेडिकेटेड मिश्रण से साफ करें।
-पक्षियों के मल करने वाले स्थान या उनसे संबंधित जगह पर फैले कचरे और गंदगी को सावधानी पूर्वक साफ करें।
-पक्षियों को खुले हाथों से न पकड़ें, उनसे निश्चित दूरी बनाकर रखें।
-एक संक्रमित पक्षी करीब 10 दिनों तक मल या लार के जरिए वायरस का प्रसार कर सकता है। इसलिए नियमित सफाई बेहद जरूरी है।
दिल्ली में संक्रमण खतरनाक नहीं
जानकारी के अनुसार दिल्ली में एच5एन8 संक्रमण पाया गया है जो अधिक खतरनाक नहीं है। यह पक्षियों से इंसानों में नहीं फैलता है। मगर बचाव जरूरी है।
चिकित्सकों के लिए चुनौती
खबर के मुताबिक कोरोना के संकट की तरह अब पशु-पक्षियों के चिकित्कसकों को बर्ड फ्लू से लडऩा होगा। पक्षियों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर यादव के मुताबिक चुनौती तो है पर पूरी होशियारी के साथ और सावधानी बरतते हुए काम
किया जाएगा।
दिल्ली में H-5 N-Eight की उपस्थिति
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं अधिकारियों के साथ बात करके बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने की पूरी निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली मुर्गा मंडी भी कुछ दिन बंद रहेगी। दिल्ली में बर्ड फ्लू के खतरनाक H-5 N-1 वायरस की बजाय H-5 N-Eight की उपस्थिति का पता चला है, जिसे इंसानों के लिहाज से खतरनाक नहीं माना जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू पर चिंता की कोई बात नहीं है। बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एहतियात के तौर पर लाइव स्टॉक और मुर्गा आदि बाहर से लाने पर 10 दिनों तक के लिए रोक लगाई गई है।
पैकेज्ड चिकन या प्रोसेस्ड चिकन को बाहर से लाने पर रोक
साथ ही पैकेज्ड चिकन या प्रोसेस्ड चिकन को भी बाहर से लाकर दिल्ली में बेचने पर रोक है। ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन बर्ड फ्लू से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य इन्फ्लूएंजा है। पक्षी से मनुष्य में इसके फैलने की बात अब तक सामने नहीं आई है।
डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो लोग चिकन खाते हैं उन्हें भी घबराने की जरूरत नहीं है। पूरी तरह पके हुए चिकन या पूरी तरह उबले हुए अंडे से संक्रमण का खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जालंधर भेजे गए 100 से अधिक सैंपलों के नतीजों का इंतजार है। विकास विभाग की पशुपालन इकाई में के अधिकारियों को राज्यभर में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। पशुपालन इकाई के सभी 48 वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टर लगातार राज्य भर में बर्ड फ्लू की निगरानी कर रहे हैं।
10 राज्यों में दे चुका है दस्तक
जानकारी के अनुसार केंद्र ने सोमवार को राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट (पॉल्ट्री) उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हालांकि, देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा कि 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार तक दस राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है।
.(tagsToTranslate)chook flu(t)बर्ड फ्लू का खतरा(t)10 राज्यों में दे चुका है दस्तक(t)भारत में बर्ड फ्लू(t)बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि(t)उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(t)पॉल्ट्री(t)h5n1वायरस(t)chook flu(t)chook flu menace(t)knock in 10 states(t)chook flu in india(t)affirmation of outbreak of chook flu(t)deputy chief minister manish sisodia(t)poultry(t)h5n1 virus