नई दिल्ली। अलादीन , हाउसफुल, रेस 2 ,किक , रॉय, जुड़वां 2 , ड्राइव आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल चुकी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर जैकलीन के बचपन की है और इसे खुद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए जैकलीन ने लिखा-‘ये वीकेंड है।’
इस तस्वीर में जैकलीन फर्नाडीज बहुत क्यूट लग रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है और उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। अभिनेता मनीष पॉल, उर्वशी रौतेला, हिमांशी खुराना, यामी गौतम सहित मनोरंजन जगत की कई हस्तियां जैकलीन की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहੇ है। जैकलीन फर्नाडीज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज साੰझा करती रहती है।
वर्कफ्रंट की बात करेੰ तो जैकलीन फर्नाडीज इन दिनों फरहाद सामजी निर्देशित फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म के अलावा वह निर्देशक लक्ष्य राज आनंद की फिल्म ‘अटैक’, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ और पवन कृपलानी की फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आयेंगी।
यह खबर भी पढ़े: ओवैसी को बंगाल में लगा बड़ा झटका, पार्टी के मुख्य संगठक ने तृणमूल का थामा झंडा
यह खबर भी पढ़े: इन शानदार फीचर्स संग ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Redmi Note 9T 5G, जानिए कीमत
.(tagsToTranslate)जैकलीन फर्नाडीज(t)जैकलीन फर्नाडीज के बचपन की तस्वीर(t)मनोरंजन(t)सोशल मीडिया(t)jacqueline fernandez(t)jacqueline fernandezs childhood picture(t)leisure(t)social media