इंटरनेट डेस्क। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 18 फरवरी, 1966 को मुम्बई में हुआ था। साजिद नाडियाडवाला की आज बॉलीवुड में विशेष पहचान है।
साजिद नाडियाडवाला ने अपने जमाने की स्टार अभिनेत्री दिव्या भारती से विवाह किया था। हालांकि दिव्या भारती के साथ उनका वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। उन्होंने 14 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली दिव्या भारती के साथ 1992 में शादी की। इसके एक साल बाद ही दिव्या भारती की मौत हो गई।
साजिद नाडियाडवाला से विवाह करने के लिए दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम सना रखा। कहा जाता है कि इस शादी से दिव्या भारती के पिता राजी नहीं थे। इसी कारण उन्होंने दिव्या से बातचीत करना भी बंद कर दिया था।
.(tagsToTranslate)Birthday Particular(t)Sajid Nadiadwala(t)Divya Bharti(t)bollywood