- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Chandu Of Chhattisgarh Married Two Brides In Similar Marriage Pavilion, He Stated Each My Spouse Loves Me, I Will By no means Cheat Them
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
Three दिन पहले
- कॉपी लिंक
बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में रहने वाले एक युवक ने एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी की। इस युवक का नाम चंदू मौर्य है। उसने Three जनवरी को शादी रचाई। इसकी दोनों पत्नियों के नाम हसीना बघेल और सुंदरी कश्यप है। जब चंदू से इस शादी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वे दोनों मुझसे प्यार करती है। मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगा।
Chhattisgarh: A person married two ladies on the identical time in Bastar on January 3
“I married each of the ladies with their consent. The ceremony happened in entrance of all of the villagers,” he mentioned. (07.01) pic.twitter.com/gd0SsAM1Lo
— ANI (@ANI) January 8, 2021
चंदू ने अग्नि को साक्षी मानकर दोनों के साथ सात फेरे लिए। शादी के निमंत्रण पत्र में दो वधुओं के नाम छपवाए। चंदू एक किसान है। उसे पहले करंजी की हसीना बघेल और उसके बाद एरंडवाल की सुंदरी से प्यार हुआ। इन तीनीं को आपस में एक दूसरे के प्रेम संबंधों के बारे में पहले से पता था। इनके परिवार वाले भी इस रिश्ते के बारे में पहले से जानते थे। जब चंदू के घर में शादी की बात चलने लगी तो उसने दोनों लड़कियों से शादी करने की इच्छा व्यक्त की। वह दोनों में से किसी को भी छोड़ना नहीं चाहता था।
चंदू की मर्जी को देखते हुए घर वालों ने इस रिश्ते के लिए हां कर दी। चंदू ने एक ही मंडप में दोनों लड़कियों के साथ शादी की और मेहमानों के लिए खाने का प्रबंध भी किया। स्टेज पर दो दुल्हनों के बीच में चंदू के बैठने का इंतजाम किया गया।
.(tagsToTranslate)brides(t)Chandu(t)Chhattisgarh(t)spouse(t)marriagepavilion(t)two