इंटरनेट डेस्क। दुनिया को कोरोना वायरस का कहर झेलना पड़ रहा है। दुनिया में अब तक यह वायरस 8.80 करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के आठ करोड़ 80 लाख 24 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 18 लाख 98 हजार 259 मरीजों की यह जान ले चुका है।
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका को झेलना पड़ा है। यहां पर संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2.15 करोड़ हो गई है। वहीं अमेरिका में 3.65 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।
इस वायरस से दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है। भारत में इस वायरस की चपेट में एक करोड़ चार लाख 13 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में तीसरा नम्बर ब्राजील का है।
.(tagsToTranslate)Coronahavoc(t)individuals(t)world(t)latesthindinews(t)coronanews