- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- For Excessive Class Look, Take Inspiration From These three Divas, Sweater Like Taapsee Or Denim Jacket Like Deepika Will Give You Fashionable Look
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कई बार महंगे विंटर वियर भी आपको ऐसा लुक नहीं दे सकते, जैसा कम कीमत में खरीदे गए स्वेटर या जैकेट देते हैं। इस मौसम में अपने लुक को हाई क्लास दिखाने के लिए बॉलीवुड की इन three दीवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह आपके लिए एलिगेंट लुक पाना आसान होगा।
तापसी का बंदगला स्वेटर
इस तरह के स्वेटर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। तापसी की तरह इस स्वेटर को आप जींस के साथ पहनें। अगर रात की कड़कड़ाती ठंड के बीच आउटिंग पर जा रही हैं तो स्वेटर के साथ ओवरकोट की पेयरिंग करें। वूलन वियर का ये विकल्प थाई हाई बूट्स के साथ पार्टी और आउटिंग के दौरान बखूबी कैरी किया जा सकता है। यह लुक आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने में मदद करेगा।

दीपिका का डेनिम जैकेट
दीपिका पादुकोण की तरह सिंपल शर्ट के साथ डेनिम जैकेट की पेयरिंग करें। डेनिम जैकेट के साथ जींस, स्लैग्स और कैप्री की पेयरिंग भी अच्छी लगती है। रात की ठंडक में इसे शर्ट या स्वेटर के साथ भी पहन सकते हैं। आप शॉर्ट जैकेट के साथ भी अलग-अलग एक्सपेरिमेंट कर अपने लुक को खास बना सकती हैं। जैकेट के साथ वुलन कैप पहनकर तेज ठंड से बचा जा सकता है।

आलिया का ब्लेजर
आलिया की तरह व्हाइट या क्रीम कलर की शर्ट के साथ ब्लेजर आपको बॉसी लुक देगा। फॉर्मल वियर के अलावा इसे ईवनिंग पार्टी में भी पहन सकती हैं। ये आपकी विंटर स्टाइल बयां करने के लिए पर्याप्त है। आलिया की तरह इसे मैच करते हुए ट्राउजर या जींस के साथ कैरी करें। खुले बालों और मिनिमल मेकअप आपकी ब्यूटी निखारने में मदद करेंगे।
.