- आज भारतीय वायदा बाजार में 46 हजार रुपए से नीचे आए के दाम, चांदी 67500 रुपए लौटी
- विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में देखने को मिल रही है गिरावट, एक फीसदी सस्ता
नई दिल्ली। भारतीय बाजारों से लेकर विदेशी बाजारों तक सोना और चांदी लगातार सस्ता हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार सोना और चांदी करीब eight महीने के निचले स्तर पर चला गया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी और सस्ता होना बाकी है। अगर आठ महीने की बात करें तो सोना 10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। जबकि के दाम में 12 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज दुनियाभर के बाजारों में सोना और चांदी कितने रुपए पर बिक रहा है।
यह भी पढ़ेंः- वीर मराठा छत्रपति शिवाजी को बीजेपी से लेकर कांग्रेस और राहुल तक का नमन
सोना और चांदी के दाम में गिरावट
पहले बात सोने की करें तो सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सोना 181 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 45945 रुपए प्रति दसग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 45924 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गया। वहीं आज सोना 45986 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय यानी 9 बजकर 50 मिनट पर चांदी 866 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 67628 रुपए पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 67560 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर भी पहुंची। आज चांदी की शुरुआत 68000 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगी आग, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए के पार
10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
अगस्त 2020 से अब तक सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल चुकी है। पहले बात सोने की करें तो अगस्त 2020 में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। तब से अब तक के निचले स्तर को कंपेयर करें तो 10267 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बात चांदी की करें तो अगस्त के महीने में चांदी 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया था। जबकि शुक्रवार को चांदी 67560 रुपए प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई। यानी इस दौरान चांदी 12420 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो चुकी है।
विदेशी बाजार में भी सस्ता हुआ सोना चांदी
अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में सोना 9.30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1765.70 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है। जबकि गोल्ड स्पॉट 9.16 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1766.51 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 26.72 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि सिल्वर स्पॉट 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 26.68 डॉलर प्रति ओंस पर है।
.(tagsToTranslate)Gold and silver value slips(t)Gold And Silver Costs(t)Discover Newest Gold and silver value(t)gold And Silver Costs Lowering(t)gold and silver value in india(t)gold and silver value down(t)gold and silver value decline(t)gold and silver value in the present day(t)Market Information(t)Market Information in Hindi