नई दिल्लीः Gold Worth Immediately, 08 January 2021, आज सोने का भाव: सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इनकी कीमतों में 300 रुपये से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है. वायदा भाव फरवरी और मार्च का है, जिसकी वजह से कमजोरी आई है. इसके अलावा सरकार ने छोटी खरीदारी के लिए भी केवाईसी को जरूरी कर दिया है. सोना अपने उच्चतम भाव से अब तक 6 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है.
यह हो गया सुबह के वक्त का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव सुबह लगभग 10.00 बजे 126.00 रुपये की गिरावट के साथ 50778.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 241.00 रुपये की गिरावट के साथ 69721.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. इसके बाद सोना वायदा का भाव 190 रुपये यानी 0.37 फीसदी टूटकर 50,714 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी रही. मार्च का चांदी वायदा भाव 317 रुपये यानी 0.45 फीसदी फिसलकर 69,649 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
यह भी पढ़ेंः Mumbai Rajdhani Express अब आधे घंटे पहले पहुंचेगी, दिल्ली से मुंबई जाने वाले यात्रियों को Indian Railway का तोहफा
गुरुवार को भी गिरे थे दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट के साथ ही दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 714 रुपये गिरकर 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत भी 386 रुपये की गिरावट के साथ 69,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 70,094 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजार में सोने के भाव मामूली गिरावट ही देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में तेजी की वजह से सोने के भाव में यह सुस्ती देखने को मिली है. स्पॉट गोल्ड का भाव 0.1 फीसदी कम होकर 1,911.32 डॉलर प्रति आउंस पर रहा. चांदी के भाव की बात करें तो इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
सोना खरीदने के लिए KYC जरूरी है
सोने की ईंट खरीदो या फिर 1 रुपये का सोना. चांदी की पाजेब खरीदो या फिर 1 किलो चांदी KYC जरूरी है. ध्यान दीजिए, KYC एक रुपये से लेकर बड़ी से बड़ी खरीदारी के लिए भी जरूरी कर दिया गया है. अब सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदने पर आपको PAN कार्ड या Aadhaar कार्ड दिखाना होगा. ज्वैलरी खरीदने जाएं तो साथ में सरकार की तरफ से जारी पहचान पत्र जरूर ले जाएं. क्योंकि, ज्वेलर्स अब इसकी मांग करेंगे. ज्वैलर्स का दावा है सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऐसा करना अब अनिवार्य है. मौजूदा नियम के मुताबिक 2 लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर KYC अनिवार्य है. लेकिन, अब कम पर भी KYC देना ही होगा.
ज्वेलर्स को सता रहा है ये डर
सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में कैश में ज्वैलरी खरीदने पर KYC को अनिवार्य बना सकती है. ज्वेलर्स को डर है कि सरकारी एजेंसियां Prevention of Cash Laundering Act (PMLA) लागू होने के बाद किसी भी तरह के संदिग्ध लेन-देन के लिए उन पर सख्ती बढ़ा सकती है. वित्त मंत्रालय ने 28 दिसंबर को गोल्ड ट्रेड को PMLA (Prevention of Cash Laundering Act) के दायरे में लाने का नोटिफिकेशन जारी किया था. अब एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के पास यह अधिकार है कि वह बिना दस्तावेज के गोल्ड ट्रेड की गहनता से जांच कर सके. वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, ट्रांजैक्शन का हिसाब-किताब अब ज्वैलर्स को अपने पास रखना होगा. मामले में पकड़े जाने पर 3-7 साल तक सजा का प्रावधान भी है.
2021 में कहां तक जाएगा
हमारे सहयोगी चैनल Zee Enterprise ने ब्रोकर्स पोल किया है. जिसमें सभी बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने सोने और चांदी को लेकर अपने-अपने अनुमान बताए हैं. जिसमें से 55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,00Zero रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,00Zero रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा.
VIDEO
.(tagsToTranslate)gold costs(t)silver costs(t)bullion market(t)mcx(t)kyc obligatory