नई दिल्लीः हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर अदाकारा केइरा नाइटली (Keira Knightley) की आने वाली फिल्म ‘मिसबिहेवियर’ (Misbehaviour) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे ना सिर्फ विदेश में बल्कि भारत (India) में भी काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर के बाद हर कोई केइरा (Keira Knightley) की फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि भारत में ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
सौंदर्य प्रतियोगिता पर आधारित है कहानी
केइरा (Keira Knightley) की आने वाली फिल्म ‘मिसबिहेवियर’ (Misbehaviour) की कहानी एक सौंदर्य प्रतियोगिता (Magnificence Pageant) के इर्द-गिर्द घूमती है. ये कहानी उन नारिवादियों की असल कहानी को बताती है जिन्होंने साल 1970 के मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के प्रसारण को बाधित किया था. एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म में लैंगिक समानता के महत्व को भी दिखाया जाएगा.
काफी एक्साइटेड हैं केइरा
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए हाल ही में केइरा नाइटली (Keira Knightley) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे इस कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यही बात मुझे सबसे ज्यादा सरप्राइज करती है. जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पहली बार पढ़ी तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई और मैंने कहा, वाओ, ये वाकई में कुछ अलग है.’
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 14: Disha Parmar को धोखा देखकर Rahul Vaidya ने, Rakhi Sawant को बनाया जीवसाथी
.(tagsToTranslate)Keira Knightley(t)Keira Knightley instagram(t)Keira Knightley age(t)Keira Knightley husband(t)Keira Knightley web price(t)Keira Knightley peak(t)Keira Knightley brother.