चेन्नई। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने मंगलवार को चौथे दिन ही 317 रन से खुद के नाम कर लिया। ऐसे में चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए भारत को जीत की बधाई दी। भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड बी टीम को हराने के लिए। इस ट्वीट में उन्होंने भारत की जीत को इंग्लैंड के बी टीम के खिलाफ जीत बताई।
इस ट्वीट में इंग्लैंड पर भारत की जीत को मजाकिया लहजे में ही केपी ने छोटा दिखाया। केपी का कहना था कि भारत ने इंग्लैंड की ताकतवर टीम नहीं बल्कि दोयम दर्जे की टीम को हराया है। केविन पीटरसन के इस ट्वीट को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने मजाकिया लहजे में करारा जवाब दिया।
Badhai ho india 🇮🇳,England B Ko harane ke liye 😉
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 16, 2021
वसीम जाफर ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने मजाकिया लहजे में ही ऐसी बात लिखी जो पीटरसन को काफी ज्यादा चुभने वाली है। जाफर ने लिखा, दोस्तों केपी को ट्रोल ना करें, वो तो बस मजाक कर रहे थे और मुझे यह समझ आ गया। मेरा मतलब है कि अगर इस मैच में इंग्लैंड की मजबूत टीम भी खेलती फिर भी इसमें कोई साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी तो नहीं होता।
Do not troll KP guys. He is simply making an attempt to be humorous. And I get it. I imply is it even a full power England crew if there aren’t any gamers from SA?😉 #INDvsENG https://t.co/BhsYF1CUGm
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 16, 2021
वहीं, दूसरे टेस्ट की बात करे तो टीम इंडिया ने मैच जीतने हेतु 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 164 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने यह मुकाबला 317 रन से जीता, इससे पूर्व साल 1986 में लीड्स में खेला गया मुकाबला 279 रन के अंतर से अपने नाम किया था।
.(tagsToTranslate)विराट कोहली(t)इंग्लैंड बनाम भारत(t)Ind vs Eng(t)इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज(t)इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड(t)ईसीबी(t)भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज(t)England vs India(t)Ind vs Eng(t)England vs India Take a look at Sequence(t)England & Wales Cricket Board(t)ECB(t)Jack Crowley(t)India vs England Sequence(t)Virat Kohli