India Vs Australia third Take a look at: ऐसे ड्रेसिंग रूम पहुंचे हनुमा विहारी, IAS ने शेयर किया मजेदार Video
Ind Vs Aus: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट (India Vs Australia third Take a look at) क्रिकेट मैच ड्रा समाप्त हुआ. भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य था. उसने पांचवें और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रा कराया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (97) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (77) के पवेलियन लौटने के बाद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शाम पूरे सत्र में बल्लेबाजी कर घरेलू टीम को जीत से दूर रखा. चोटिल होने के बाद भी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिच पर डटे रहे और मैच ड्रॉ कराकर ही ड्रेसिंग रूम पहुंचे. उनका शानदार स्वागत किया गया. इस बीच आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने मजेदार वीडियो शेयर कर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की तारीफ की है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने काला पत्थर के अमिताभ बच्चन के सीन का वीडियो पोस्ट किया. जहां वो गुंडों की पिटाई करने के बाद कमरे से बाहर निकलते हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पारी खेलने के बाद हनुमा विहारी ड्रेसिंग रूम में आते हुए…’
Hanuma Vihari returning to dressing room after his innings.#AUSvINDtestpic.twitter.com/cRcX8daICX
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 11, 2021
यह फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर बैडमिंटन स्टार ज्वारा गुट्टा ने भी रिएक्शन दिया है. उनको भी यह वीडियो काफी मजेदार लगा है.
Haha
— Gutta Jwala (@Guttajwala) January 11, 2021
वहीं बीसीसीआई ने हनुमा विहारी और अश्विन का ओरिजनल वीडियो शेयर किया है, जहां दोनों ड्रेसिंग रूम में लौट रहे हैं. जैसे ही दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आए तो बाकी खिलाड़ियों ने उनको शाबाशी दी और तालियां बजाईं.
Moments to cherish for a very long time
Visuals from contained in the dressing room as #TeamIndia pull off a outstanding draw on the SCG
Unique interview arising shortly on https://t.co/uKFHYdKZLG. Keep tuned! pic.twitter.com/7dE0OcWqBb
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
.(tagsToTranslate)Ind Vs Aus(t)Hanuma Vihari(t)Viral Video(t)IAS Officer(t)Awanish Sharan(t)India Vs Australia(t)Ind Vs Aus third Take a look at(t)India Vs Australia 4th Take a look at(t)Brisbane Take a look at(t)Ind Vs Aus Sydney Take a look at(t)SCG(t)Cricket Information(t)Newest Information In Hindi