नई दिल्ली। आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच आज सोमवार को शेयर बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। टीसीएस, विप्रो और एचसीएल के शेयरों में शानदार बढ़त है। जिस कारण से सेंसेक्स पहली बार 49 हजार अंकों को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर 14450 अंकों को क्रॉस कर गया है। वहीं जो बाइडेन की जीत और राष्ट्रपति बनने की राह आसान होने के कारण अमरीकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट है, वहीं बैंकिंग सेक्टर भी थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है। बाजार में इस तेजी के कारण बाजार निवेशकों को 1.33 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है।
सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के पार
आज शेयर बाजार पहली बार 49 हजार के पार दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 379.72 अंकों की बढ़त के साथ 49162.23 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 49260.19 अंकों तक पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 101.75 अंकांं की बढ़त के साथ 14449 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कारोबारी सम्र के दौरान निफ्टी 14474 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। बीएसई स्मॉल कैप 106.63, बीएसई मिड-कैप 30.85 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 61 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी-टेक और ऑटो सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में बीएसई आईटी 750.12 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि टेक सेक्टर 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 162.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 152.91, बीएसई एफएमसीजी122.53, बीएसई हेल्थकेयर 26.61 और बैंक निफ्टी 32.70 अंकां की बढ़त पर है। वहीं बैंक एक्सचेंज 10.46, कैपिटल गुड्स 44.32, बीएसई मेटल 136.53, तेल और गैस 18.47 और बीएसई पीएसयू 4.68 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन राहत, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंफोसिस के शेयरों में 3.09 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयर्स 2.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारती एयरटेल 2.20 फीसदी और आईटीसी के शेयर 1.96 फीसदी की बढ़त पर हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 2.22 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.05 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.17 फीसदी और ओएनजीसी का शेयर 1.14 फीसदी की गिरावट पर है।
निवेशकों ने कमाए 1.33 लाख करोड़ रुपए
वहीं दूसरी ओर निवेशकों को आज सुबह के कारोबारी सत्र से काफी फायदा हुआ। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। आज सुबह बीएसई का मार्केट कैप 1,96,99,901.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,95,66,343.57 करोड़ रुपए पर था। अगर अंतर को देखें तो 1.33 लाख करोड़ रुपए बैठ रहा है। यही निवेशकों का फायदा है।
.(tagsToTranslate)share market(t)BSE Sensex(t)sensex(t)sensex document(t)Sensex document degree(t)nifty(t)nifty document degree(t)nifty all time excessive(t)Nifty 50(t)Market Information