खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जो इस साल अप्रैल-मई में आयोजित हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने सभी टीमों से इसी महीने की 21 तारीख तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाडिय़ों की सूची जारी करने को कहा है।
खबरों की मानें तो दो बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इस संस्करण के लिए अपने दो बड़े भारतीय खिलाडिय़ों को रिलीज कर सकती है। खबरों के अनुसार, केकेआर पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2018 में टीम के कप्तान बने थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने बीच सत्र में कप्तानी छोड़ दी थी। खबरों के अनुसार, दिनेश कार्तिक को केकेआर की ओर से वेतन के रूप में 7.40 करोड़ रुपए और कुलदीप यादव को 5. 80 करोड़ रुपए मिलते हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स कार्तिक और कुलदीप को रिलीज करके बड़ी बचत कर सकती है। इस राशि का उपयोग वह आगामी मिनी ऑक्शन में नए और अनुभवी खिलाडिय़ों को शामिल करने में कर सकती है।
.(tagsToTranslate)IPL-14(t)KKR(t)dineshkarthik(t)kuldeepyadav