मुंबई। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ( Nidhhi Agerwal ) शायद देश की पहली ऐसी युवा एक्ट्रेस हैं, जिनका मंदिर बनाया गया है। एक्ट्रेस के फैंस ने वैलेंटाइन डे ( Valentine Day ) के दिन यह मंदिर चेन्नई में बनाया। इस दिन फैंस ने एक्ट्रेस का स्टेच्यू स्थापित किया। केक काटा और स्टेच्यू का अभिषेक किया। अब इस पर निधि का बयान आया है। उनका कहना है कि इस मंदिर को लोगों को आश्रय, शिक्षा और भोजन देने में किया जाए।
मंदिर के ट्रस्टी से किया निवेदन
निधि अग्रवाल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने मंदिर बनाए जाने को लेकर बयान जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा,’मेरे फैंस के मुझ पर निस्वार्थ प्रेम बरसाने को लेकर बहुत खुश हूं। उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। मेरे कुछ फैंस क्लब के चैरिटी का काम करने की मैं तारीफ करती हूं। मैं मंदिर के ट्रस्टी से विनम्र निवेदन करती हूं कि इस मंदिर का उपयोग लोगों को आश्रय, शिक्षा और भोजन देने में किया जाए। आपका प्यार और सपोर्ट किसी भी सांसारिक अवॉर्ड कहीं ज्यादा है।’
🙏🏼😊✨🤍 #grateful pic.twitter.com/Eay1mvxrzW
— Nidhhi Agerwal (@AgerwalNidhhi) February 17, 2021
Babygirl 🎀 pic.twitter.com/V525IZcvQ0
— Nidhhi Agerwal (@AgerwalNidhhi) January 17, 2021
Your vibe attracts your tribe 🐧🐄 #eeswaran #bhoomi pic.twitter.com/SAjMBIHNZW
— Nidhhi Agerwal (@AgerwalNidhhi) January 9, 2021
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 #Eeswaran #bhoomi pic.twitter.com/ji79f1mAnd
— Nidhhi Agerwal (@AgerwalNidhhi) December 29, 2020
‘मेरे लिए यह शॉकिंग है’
अपने मंदिर बनाए जाने पर आश्चर्य जताते हुए निधि ने एक इंटरव्यू में हाल ही कहा,’वैलेंटाइन डे पर फैंस ने ये तोहफा दिया है। इससे मैं आश्चर्यचकित हो गई। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। हालांकि मैं फैंस के इस प्यार के लिए खुश भी हूं और आभारी भी। मैं अभी भी नई हूं। मैंने तमिल में महज 2 फिल्में की हैं और एक तेलुगु में की है। दोनों भाषाओं में कुछ फिल्में और कर रही हूं। इसलिए ये शॉकिंग है, लेकिन खुशी तो है। मुझे नहीं पता था कि फैंस ऐसा कुछ करेंगे।’
यह भी पढ़ें : समंदर किनारे पति संग एक्ट्रेस के गजब के योगा पोज, लोग रह गए दंग, वायरल हो रहे फोटोज
हिन्दी फिल्म से किया डेब्यू
बता दें कि निधि ने 2017 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उनका चयन 3000 लड़कियों में से किया गया था। इसके बाद वह साउथ मूवीज में ही नजर आई हैं। निधि का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हैदराबाद में हुआ था। उनका पालन-पोषण बंगलौर में हुआ।
.(tagsToTranslate)Nidhhi Agerwal(t)Tiger Shroff Nidhhi Agerwal(t)Nidhhi Agerwal sizzling pictures(t)Nidhhi Agerwal instagram photograph video(t)Nidhhi Agerwal Video(t)south actress(t)Tollywood Information(t)Tollywood Information in Hindi(t)टॉलीवुड न्यूज़(t)Tollywood Samachar