इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है। अब उनकी छोटी बहन इसाबेला कैफ भी बॉलीवुड में अभिनय का जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
इसाबेला कैफ फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे। इसाबेला कैफ अपनी डेब्यू फिल्म में नूर की भूमिका निभा रही है। धीरज कुमार के निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेला कैफ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुस्वागतम खुशामदीद के अलावा कैटरीना की बहन फिल्म टाइम टू डांस में भी दिखाई देंगी।
बताया जा रहा है कि इसाबेला कैफ स्टारर फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद एक सामाजिक मनोरंजन फिल्म है। इसाबेल ने अपनी फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सुस्वागतम खुशामदीद फिल्म के अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ एक फोटो भी शेयर की।
.(tagsToTranslate)Katrina Kaif(t)Bollywood debut(t)Isabella kaif