जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर से खुद को राजनीति के केन्द्र बिंदु पर खड़ी करने में जुट गई है। राजस्थान की सियासत में बैक फुट पर खड़ी वसुंधरा राजे दिल्ली में अपने सिंधिया विला में सियासत की शतरंज को सुलझाने में लगी हुई है।
भले ही पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान भाजपा की बैठकों से दूरी बना रही हो, लेकिन उनके समर्थकों की इच्छा है कि वसुंधरा को एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाए।
खबरों की माने तो वसुंधरा राजे आठ मार्च को अपने जन्मदिन पर कुछ बड़ा निर्णय ले सकती है। इस अवसर पर वह रैली करके शक्ति प्रदर्शन कर सकती है। इसके बाद वह अपनी राजनीति को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। जो भी अब तो आने वाला समय ही बनाएगा कि वसुंधरा राजे का राजस्थान की राजनीति को लेकर आगामी कदम क्या होगा।
.(tagsToTranslate)Rajasthan Information(t)Former Chief Minister(t)Vasundhara Raje(t)birthday