सलमान खान(Salman Khan) की डेब्यू फिल्म थी मैंने प्यार किया(Maine Pyar Kiya) जिसमें उनके अपोज़िट थीं भाग्यश्री((Bhagyashree). ये भी उस वक्त इंडस्ट्री में नई थीं और उनकी भी ये पहली फिल्म थी. लेकिन पहली ही फिल्म से दोनों इस कदर छाए कि भले ही भाग्यश्री ने अपनी मर्ज़ी से इंडस्ट्री छोड़ दी हो लेकिन सलमान खान(Salman Khan) का जलवा आज भी कायम है. और वो कामयाबी के उस शिखर पर हैं जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने जब मैंने प्यार किया के लिए ऑडिशन दिया था तो वो रिजेक्ट हो गए थे.
जी हां…कहा जाता है इस फिल्म के लिए उस वक्त कई जाने माने चेहरों ने ऑडिशन दिया था. इनमें विंदु दारा सिंह, दीपक तिजोरी जैसे कलाकार शामिल थे. वहीं इसी लिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहले सलमान खान प्रेम के रोल के लिए रिजेक्ट हो गए थे. क्योंकि वो दिखने में काफी दुबले पतले थे. लेकिन फिर न जाने क्या हुआ कि उन्हें सेकेंड राउंड ऑडिशन के लिए बुला लिया गया और इस राउंड में उन्हें ये रोल ऑफर कर दिया गया. और इस तरह इंडस्ट्री को अपना प्रेम मिला. जिसका जलवा आज तक कायम है.
फिल्म हिट होने के बाद सालभर बैठे थे घर
वहीं सलमान खान से जुड़ी एक और खास बात ये भी है कि साल 1989 में रिलीज़ ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. लोगों को प्रेम का भोलापन और सुमन की सादगी खूब पसंद आई थी. और सलमान इस फिल्म से रातों रात सुपरस्टार भी बन गए थे. बावजूद इसके उन्हें इस फिल्म के बाद कोई काम नहीं मिला था. बल्कि वो एक साल तक बेरोज़गार थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके बाद उनके पिता सलीम खान ने अखबार में ऐड दी और बेटे के बारे में जानकारी लोगों को दी थी. तब जाकर सलमान को काम ऑफर हुआ था.
ये भी पढ़ेंः जब कोर्ट में Madhubala के खिलाफ दी थी Dilip Kumar ने गवाही, बस उसी पल खत्म हो गया था दोनों के प्यार का अफसाना
.(tagsToTranslate)salman khan(t)salman khan age(t)salman khan internet price(t)salman khan peak in toes(t)salman khan father(t)salman khan peak(t)salman khan sister(t)salman khan bracelet(t)salman khan ki film(t)salman khan spouse(t)salman khan motion pictures(t)maine pyar kiya(t)bhagyashree(t)ABP(t)सलमान खान(t)सलमान खान की पिक्चर(t)सलमान खान की फिल्म(t)सलमान खान की उम्र कितनी है(t)सलमान खान एज(t)सलमान खान की पत्नी का नाम(t)सलमान खान का नंबर(t)सलमान खान के गाने(t)सलमान खान वीडियो(t)भाग्यश्री(t)मैंने प्यार किया