इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा ने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में विशेष पहचान बनाई है। एक समय उनकी गिनती बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्रियों में होती थी।
वह बेवफा से वफा, किंग अंकल, दिलवाले कभी ना हारे, सुहाग, कौन रोकेगा मुझे, हस्ती, लाल बादशाह, कुंवारा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है। आज हम इस बॉलीवुड अभिनेत्री की कुल संपत्ति की बात करने जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा की नेट वर्थ 10 मिलियन से अधिक है। नगमा के पास कई आलीशान घर-फ्लैट, कई लग्जरी व महंगी गाडिय़ां हैं।
इस अभिनेत्री ने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापन से भी पैसा एकत्रित किया है। रॉयल लाइफ जीने वाली नगमा के पास कई ब्रांड की गाडिय़ां हैं। नगमा सुहाग फिल्म में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी।
.(tagsToTranslate)wealth(t)Bollywood actress(t)Nagma(t)newest hindi information